प्रखंड स्तरीय टीएलएम मेले का हुआ आयोजन, श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों का हुआ चयन

ठाकुरगंज उच्च विद्यालय में प्रखंड स्तरीय टीएलएम मेले का आयोजन शनिवार को किया गया. जहां ठाकुरगंज प्रखंड के सभी 23 संकुल के पूर्व से चयनित प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले स्कूल प्रतिभागी इस मेला में शामिल हुए .

By Prabhat Khabar News Desk | February 22, 2025 7:47 PM

ठाकुरगंज.ठाकुरगंज उच्च विद्यालय में प्रखंड स्तरीय टीएलएम मेले का आयोजन शनिवार को किया गया. जहां ठाकुरगंज प्रखंड के सभी 23 संकुल के पूर्व से चयनित प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले स्कूल प्रतिभागी इस मेला में शामिल हुए और बच्चों को सुगमता पूर्वक सीखने में सहायक कलाकृतियों की प्रस्तुति की. प्रदर्शनी सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक लगाई गई. प्रस्तुत की गई कलाकृतियों का निरीक्षण प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कुमकुम मल्लिक ने किया. इससे पूर्व जनवरी माह में प्रखंड क्षेत्र क़े विभिन्न सीआरसी स्तर पर यह प्रतियोगिता आयोजित की गई थी. जहां चयनित स्कूल प्रतिभागियों को यहां मौका दिया गया. लगायी गयी प्रदर्शनी में बच्चों को सीखने के लिए विभिन्न प्रकार की कलाकृतियों का प्रदर्शन किया गया. प्रखंड स्तर पर चयनित तीन विद्यालय जिला स्तरीय टीएलएम मेले में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर अपना प्रदर्शन प्रस्तुत करेंगे. इस संबंध में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कुमकुम मल्लिक ने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में टीएलएम एक आम तौर पर इस्तेमाल किया जाने वाला संक्षिप्त नाम है,जिसका मतलब “शिक्षण-अधिगम सामग्री ” है. मोटे तौर पर,यह शब्द शैक्षिक सामग्रियों के एक स्पेक्ट्रम को संदर्भित करता है,जिसका उपयोग शिक्षक कक्षा में विशिष्ट शिक्षण उद्देश्यों का समर्थन करने के लिए करते हैं,जैसा कि पाठ योजनाओं में निर्धारित होता है. टीएलएम बच्चों के लिए अधिगम को वास्तविक,व्यावहारिक और मजेदार बनाने के लिए है.साथ ही कहा कि शिक्षक एक कौशल, तथ्य या विचार को चित्रित या सुदृढ़ करने के लिए टीएलएम का उपयोग करते हैं. टीएलएम शिक्षण में नवीनता और ताजगी लाने में भी मदद करते हैं क्योंकि यह अधिगमकर्ता को चिंता,भय और ऊब से छुटकारा दिलाता है. इस दौरान उन्होंने कहा की प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वालो को प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया जाएगा. यही तीन विद्यालयों की टीम जिला स्तरीय टीएलएम कार्यक्रम में शामिल होगी. वहीं प्रदर्शनी का निरीक्षण करने आए उच्च विद्यालय ठाकुरगंज के राज कुमार गांधी, दुधौटी के सुधाकर कुमार, पौआखाली के शेलेन्द्र कुमार, बीएमपी मुन्तखाब आलम और बीएमपी शमीम अख्तर ने बताया कि यह कार्यक्रम पूरे राज्य स्तर पर किया जा रहा है. प्रखंड स्तर पर चयनित स्कूल को जिलास्तरीय कार्यक्रम में मौका मिलेगा. जो जिला में चयनित होंगे उन्हें राज्य स्तर पर मौका मिलेगा. इस मौके पर बीआरपी अनिल सिन्हा के अलावे बड़ी संख्या में शिक्षक आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है