जनता दरबार में 8 मामले का हुआ निष्पादित
अंचल कार्यालय पोठिया के परिसर में शनिवार को भूमि विवाद के निपटारे को लेकर जनता दरबार का आयोजन किया गया
पहाड़कट्टा अंचल कार्यालय पोठिया के परिसर में शनिवार को भूमि विवाद के निपटारे को लेकर जनता दरबार का आयोजन किया गया. जिसमें विभिन्न ग्राम पंचायतों से बड़ी संख्या में फरियादी अपने-अपने विवादों को सुलझाने पहुंचे थे. अंचल अधिकारी मोहित राज की अध्यक्षता में सुबह दस बजे सुनवाई आरंभ हुई. भूमि दस्तावेजों के अवलोकन और दोनों पक्षों की सहमति से आठ विवादों का निपटारा ऑन-द-स्पोर्ट किया गया. नये पांच मामले में अंचल कार्यालय से दोनों पक्षों को सुनवाई की तिथि दी गई. सीओ मोहित राज ने बताया कि पूर्व में जो आवेदन पड़े थे. उसे दोनों पक्षों की सहमति से निपटारा किया गया है. उल्लेखनीय है कि डीएम विशाल राज के निर्देश पर प्रत्येक शनिवार को अंचल कार्यालय पोठिया के प्रांगण में जनता दरबार का आयोजन किया जाता है. जिसमें पोठिया,पहाड़कट्टा व अर्राबाड़ी थाना के पुलिस पदाधिकारी भी मौजूद रहते है. पहले यह जनता दरबार थाना वार लगाया जाता है. लेकिन अब सभी पंचायतों के लिए जनता दरबार प्रखंड मुख्यालय पोठिया में आयोजित किया जा रहा है. जनता दरबार शिविर में अंचल अधिकारी मोहित राज,राजस्व अधिकारी मनोज कुमार चौधरी,थानाध्यक्ष पहाड़कट्टा फुलेंद्र कुमार, पोठिया एसआई विकास कुमार,राजस्व कर्मचारी मो मुस्तफा,डाटा इंट्री ऑपरेटर सुमित कुमार सहित दर्जनों फरियादी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
