7.55 लीटर शराब किया जब्त, दो आरोपित गिरफ्तार

शराब तस्करों व शराब का सेवन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई जारी है. इसीक्रम में 7.55 लीटर विदेशी शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है

By AWADHESH KUMAR | November 16, 2025 7:05 PM

किशनगंज शराब तस्करों व शराब का सेवन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई जारी है. इसीक्रम में 7.55 लीटर विदेशी शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उत्पाद सहायक अवर निरीक्षक विनोद कुमार अपने दल-बल के साथ जिले से सटे बिहार बंगाल सीमा चेक पोस्ट रामपुर से 5.655 लीटर विदेशी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. वहीं दूसरी ओर देवी चौक से सहायक अवर निरीक्षक मोहम्मद इश्तियाक ने ढेंड लीटर देसी शराब के साथ एक व्यक्ति शाहरुख के मालिक को गिरफ्तार किया गया है. आगे की कार्रवाई के तहत उत्पाद विभाग ने दोनों व्यक्ति का सदर अस्पताल में स्वास्थ्य जांच कराने के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है