रोजगार मेले में 656 से ज्यादा युवाओं ने करवाया पंजीकरण
छात्रों को ऑन द स्पॉट नियुक्ति पत्र भी वितरित किया गया
-छात्रों को ऑन द स्पॉट नियुक्ति पत्र भी वितरित किया गया -अभ्यर्थियों के लिए रोजगार पाने का सुनहरा मौका – डीएम-दिघलबैंक प्रखंड के तुलसिया हाई स्कूल परिसर में आयोजित हुआ रोजगार मेला दिघलबैंक जीविका के माध्यम से दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना अंतर्गत बुधवार को दिघलबैंक प्रखंड के तुलसिया हाई स्कूल परिसर में रोजगार सह स्वरोजगार मेला का आयोजन किया गया. रोजगार मेला का शुभारंभ करते हुए जिला पदाधिकारी विशाल राज ने बताया कि अभ्यर्थियों के लिए यह सुनहरा मौका है. यहां अभ्यर्थियों को रोजगार व स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध करवाया जा रहा है. उन्होंने जीविका के इस प्रयास की सराहना की. अभ्यर्थियों को सभी काउंटरों पर जाकर अपनी रुचि व योग्यता अनुसार रोजगार तथा स्वरोजगार चयन की सलाह दी. जीविका प्रखंड परियोजना क्रियान्वयन इकाई, दिघलबैंक के माध्यम से आयोजित इस रोजगार सह स्वरोजगार मेला में 18 से 35 वर्ष के 656 युवाओं ने पंजीयन कराया. छात्रों को ऑन द स्पॉट नियुक्ति पत्र भी वितरित किया गया. मेला में पंजीकृत युवाओं को नियुक्ति प्रक्रिया के अगले चरण के लिए चयनित किया गया. साथ ही युवा, जिला ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में भी पंजीयन कराया. इस मौके पर जीविका की जिला परियोजना प्रबंधक अनुराधा चंद्रा ने बताया कि इस रोजगार मेला का उद्देश्य अभ्यर्थियों को रोजगार व स्वरोजगार का अवसर उपलब्ध करवाना है. रोजगार मेला में 18 से 35 वर्ष के युवा, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना अंतर्गत चलाए जा रहे रोजगार, स्वरोजगार, रोजगार परक प्रशिक्षण संस्थानों की जानकारी ले रहे हैं. इस अवसर पर उन्होंने युवाओं से इस मेला का अधिक से अधिक लाभ उठाने की सलाह दी. उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी विभिन्न ट्रेड से जुड़े कोर्स में निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण भी ले सकते हैं. प्रशिक्षण संस्थानों में युवक- युवतियों के लिए निःशुल्क रहने, खाने और प्रशिक्षण की व्यवस्था रहती है. इस मौके पर एलडीएम अभिषेक कुमार, आरसेटी डायरेक्टर सुजीत कुमार, जॉब मैनेजर जीविका किशनगंज सतीश कुमार, दिघलबैंक प्रभारी बीपीएम डॉ मुकुल कुमार, जीविका कर्मी सुनील, काजल, खुशबू, गीता, निरंजन सहित सीएलएफ की लीडर दीदी, कैडर सहित बड़ी संख्या में जीविका दीदियां एवं अभ्यर्थी उपस्थित थे. जीविका दिघलबैंक प्रखंड परियोजना क्रियान्वयन इकाई द्वारा आयोजित इस रोजगार मेला में सिक्युरिटी कंपनी हॉप केयर, एग्री सेल्स से जुड़ी शिव शक्ति बायोटेक्नोलॉजी, नवभारत फ़र्टिलाइज़र, ब्रजेश ऑटो मोबाईल कंस्ट्रक्शन से जुड़ी एलएनजे कंपनी, बीमा से जुड़ी एलआईसी, लॉजिस्टिक से जुड़ी डेल्हीवरी सहित कई अन्य कंपनियां भाग ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
