टीआर -3 के 400 शिक्षकों को मई माह से नहीं मिला वेतन
एक ओर सरकार तथा विभागीय अधिकारी शिक्षकों को समय पर वेतन का भुगतान किये जाने का दावा कर रहे हैं
कोचाधामन एक ओर सरकार तथा विभागीय अधिकारी शिक्षकों को समय पर वेतन का भुगतान किये जाने का दावा कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय कर्मी की लेट लतीफी के कारण जिले के 400 शिक्षक भूखमरी की कगार पर है. ये ऐसे शिक्षक हैं जिनकी नियुक्ति टीआर- 3 के तहत हुई है. इन शिक्षकों का मई माह से ही वेतन लंबित है. शिक्षकों का कहना है कि जबकि एचआरएमएस ऑनबोर्डिन हो चुके हैं लेकिन डीईओ के कार्यालय के कर्मी के कछुआ चाल के कारण हमलोगों के लंबित वेतन की सुधि लेने वाला कोई नहीं है. पीड़ित शिक्षकों का कहना है कि अब यह नौबत आ गई है कि कोई राशन पानी भी उधार नहीं देना चाह रहा है. इतना ही नहीं बाहर जिले से आए शिक्षकों को तो मकान मालिक भी तंग कर रहे हैं. पीड़ित शिक्षकों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी का ध्यान इस और आकृष्ट कराते हुए अविलंब लंबित वेतन भुगतान करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
