मुंशी 40 हजार की छिनतई व बाइक की डिक्की तोड़कर 2.50 लाख रुपये लेकर अपराधी फरार

ठाकुरगंज रजिस्ट्री ऑफिस परिसर में बुधवार को अपराधियों ने थोड़ी देर के अंतराल में दो घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को सीधी चुनौती दी है.

By Prabhat Khabar Print | May 22, 2024 4:44 PM

ठाकुरगंज. ठाकुरगंज रजिस्ट्री ऑफिस परिसर में बुधवार को अपराधियों ने थोड़ी देर के अंतराल में दो घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को सीधी चुनौती दी है. पहली घटना रजिस्ट्री ऑफिस परिसर में बैंक में रुपये जमा करने जा रहे मुंशी से 40 हजार रुपये की छिनतई की हुई तो थोड़ी देर बाद ही रजिस्ट्री ऑफिस परिसर में ही बाइक की डिक्की तोड़कर अपराधियों ने ढाई लाख रुपये उड़ा ले गये. दूसरी घटना बुधवार को दिन के लगभग 12:30 बजे हुई. जब रजिस्ट्री ऑफिस परिसर के अंदर रखी मोटरसाइकिल की डिक्की तोड़कर ढाई लाख रुपये नकद लेकर अपराधी फरार हो गए. घटना के बाद मोटरसाइकिल के पास खड़ी महिला ने उनका पीछा किया किंतु अपराधी उसे धक्का देकर फरार हो गये. इस बाबत बताया जाता है की अबू ताहिर पिता हुसैन,रहीम नगर पाठामारी भोगडाबर पंचायत के निवासी ठाकुरगंज बैंक ऑफ़ बड़ौदा से ढाई लाख रुपये की निकासी कर रुपये को मोटरसाइकिल की डिक्की में रखकर रजिस्ट्री ऑफिस किसी काम से गये थे. साथ में उनकी पत्नी भी थी, जो मोटरसाइकिल के समीप खड़ी थी. बैंक से ही पीछा कर रहे अपराधियों ने मौका मिलते ही डिक्की तोड़कर ढाई लाख रुपये लेकर वहां से फरार हो गए. हो-हल्ला होते ही स्थानीय लोगों ने भी अपराधियों का पीछा किया. लेकिन पहले से मोटरसाइकिल पर इंतजार कर रहा उसका साथी उसे लेकर फरार हो गया. घटना की खबर तत्काल ठाकुरगंज थाने को दी गयी. मौके पर थानाध्यक्ष मकसूद अहमद अशरफी, विपिन कुमार सिंह आदि मौके पर पहुंचकर दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल कर अपराधियों की पहचान करने में जुट गये हैं. इस संबंध में ठाकुरगंज एसडीपीओ मंगलेश कुमार सिंह ने बताया कि अपराधी बैंक ऑफ़ बड़ौदा शाखा से ही पीछा कर रहे थे. सीसीटीवी फुटेज देखने पर काफी कुछ मामला स्पष्ट हो गया है. मोटरसाइकिल नंबर की भी पहचान की जा चुकी है. तीन दिन पहले ही महिला से हुई थी छिनतई बताते चले 18 मई को ही अहले सुबह एक बुजुर्ग महिला के साथ छिनतई की घटना हुई थी. इस घटना का उद्भेदन करने में भी अब तक पुलिस नाकाम साबित हुई है और बुधवार को हुई दो घटनाओं ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह खड़ा कर दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version