तस्करी कर नेपाल से लाये जा रहे 33 विदेशी जैकेट जब्त

एसएसबी 12वीं वाहिनी की महामारी कंपनी ने सोमवार तड़के सीमा पर सतर्कता का परिचय देते हुए बड़ी मात्रा में कपड़ों की तस्करी को नाकाम कर दिया.

By AWADHESH KUMAR | November 24, 2025 8:45 PM

दिघलबैंक. एसएसबी 12वीं वाहिनी की महामारी कंपनी ने सोमवार तड़के सीमा पर सतर्कता का परिचय देते हुए बड़ी मात्रा में कपड़ों की तस्करी को नाकाम कर दिया. सुबह करीब 4:30 बजे कंपनी के जवानों ने नियमित सीमा पेट्रोलिंग के दौरान इकरामुल टोला (पिलर संख्या 130/1) के समीप एक नेपाली नंबर की बाइक पर लदे दो संदिग्ध बोरों को रोका. तलाशी लेने पर दोनों बोरों से कुल 33 पीस विदेशी जैकेट बरामद हुए, जिनकी बाजार कीमत लाखों रुपये आंकी जा रही है. जवानों ने मोटरसाइकिल सहित दोनों बोरा व जैकेटों को जब्त कर लिया. तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार होने में सफल रहे. जब्त सामान को विधिवत कार्रवाई के लिए कस्टम विभाग किशनगंज को सौंपा जा रहा है. इस सफल ऑपरेशन की जानकारी 12वीं वाहिनी के असिस्टेंट कमांडेंट मनोज कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि नेपाल से कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक सामान एवं अन्य वस्तुओं की तस्करी पर पूरी तरह अंकुश लगाने के लिए एसएसबी दिन-रात सीमा पर मुस्तैद है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है