कामरूप एक्सप्रेस से 32 किग्रा गांजा बरामद

कार्रवाई आरपीएफ निरीक्षक हृदयेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में की ग

By AWADHESH KUMAR | August 22, 2025 8:36 PM

किशनगंज आरपीएफ की टीम ने गुरुवार को 15960 डाउन कामरूप एक्सप्रेस एक्सप्रेस ट्रेन के कोच से लावारिश अवस्था में रखे 6 बैग से कुल 32.7 किलोग्राम गांजा बरामद किया है. कार्रवाई आरपीएफ निरीक्षक हृदयेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में की गई. दरअसल ट्रेन संख्या 15960 डाउन कामरूप एक्सप्रेस के कोच संख्या एस-7 में कुछ संदिग्ध बैग छिपाकर रखे जाने की सूचना आरपीएफ को मिली. सूचना मिलने के बाद आरपीएफ की टीम संयुक्त रूप से संबंधित ट्रेन में पहुंची. ट्रेन के कोच संख्या एस-सात में तलाशी ली गई. कोच के शौचालय के पास छह अलग- अलग बैग लावारिस हालत में मिले. पूछताछ के दौरान सवार यात्रियों ने उन बैगों के बारे में कुछ भी बताते हुए इनकार कर दिया. ट्रेन के कोच के अंदर तलाशी भी ली गई लेकिन कोई संदिग्ध व्यक्ति नहीं मिला. इसके बाद गांजा के बैग को आरपीएफ पोस्ट लाया गया. बतौर मजिस्ट्रेट सदर अंचल सीओ राहुल कुमार की मौजूदगी में जब्त पैकेट को खोला गया. बैग को खोलने पर पैकेट में गांजा बरामद किया गया. बरामद मादक पदार्थ को किशनगंज रेल थाना की पुलिस को सौंपा गया है. मामले में एनडीपीएस की धाराओं में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है. टीम में सहायक अवर निरीक्षक संतोष कुमार, रंजीत कुमार व अन्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है