सीमावर्ती 30 ग्रामीण महिलाओं को मिलेगा ब्यूटीशियन का प्रशिक्षण

सीमावर्ती 30 ग्रामीण महिलाओं को मिलेगा ब्यूटीशियन का प्रशिक्षण

By AWADHESH KUMAR | December 9, 2025 11:11 PM

आधी आबादी के कौशल विकास में योगदान दे रहा एसएसबी ठाकुरगंज. भारत-नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा से सटे गांवों में महिला सशक्तिकरण और ग्रामीण विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 19वीं बटालियन एसएसबी ठाकुरगंज ने एक ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण की शुरुआत की है. नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत इस 21 दिनों के प्रशिक्षण में 30 ग्रामीण महिलाएं भाग ले रही हैं. प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ एसएसबी 19वीं वाहनी के कार्यवाहक कमांडेंट एम ब्रोजेन सिंह ने मंगलवार को किया. इस अवसर पर द्वितीय कमान अधिकारी एम ब्रोजेन सिंह ने प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए जीवन में आत्मनिर्भर बनने और कौशल विकसित करने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि सशस्त्र सीमा बल न केवल सीमाओं की सुरक्षा, राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों व तस्करी की रोकथाम के अपने दायित्वों को पूरा कर रहा है, बल्कि सीमावर्ती आबादी के कौशल विकास में भी सक्रिय रूप से योगदान दे रहा है. इसका उद्देश्य महिलाओं और युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना और उन्हें अपने परिवार, गांव तथा राष्ट्र के विकास में भागीदार बनाना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है