कोरोना के 29 नये मरीज मिले, जिले में एक्टिव मरीजों की कुल संख्या है 269

किशनगंज : जिले में कोविड 19 के मद्देनजर रविवार को 2204 लोगों की कोरोना जांच की गयी. जिसमें से 29 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाये गए हैं.

By Prabhat Khabar | September 21, 2020 3:29 AM

किशनगंज : जिले में कोविड 19 के मद्देनजर रविवार को 2204 लोगों की कोरोना जांच की गयी. जिसमें से 29 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाये गए हैं. जिले में कोरोना से मौत की संख्या 14 तक पहुंच चुकी है. कोरोना पॉजिटिव पाये गए व्यक्तियों में किशनगंज सदर के 10, टेढ़ागाछ के 13, कोचाधामन के 1 व ठाकुरगंज के 5 व्यक्ति शामिल हैं.

प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार रविवार को जिन 2204 लोगों की जांच की गयी है उनमें एंटीजन टेस्ट के माध्यम से 2059, आरटीपीसीआर-डीएमसीएच के माध्यम से 80, आरटीपीसीआर एमजीएम के माध्यम से 30 एवं ट्रू नेट के माध्यम से 35 लोगों की जांच की गयी़ जिन प्रखंडों में जांच हुई हैं उनमें किशनगंज सदर अस्पताल में 110, बहादुरगंज पीएचसी में 474, दिघलबैंक पीएचसी में 70, कोचाधामन पीएचसी में 450, टेढ़ागाछ पीएचसी में 330, पोठिया में 200 एवं ठाकुरगंज पीएचसी में 470 व्यक्तियों के जांच की गयी हैं.

जिले में अबतक कुल 70272 लोगों का कोरोना जांच की गयी है. उनमें से 2806 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाये गए थे. कोरोना पॉजिटिव पाये गए व्यक्तियों में 2561 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. जिले में एक्टिव मरीजों की कुल संख्या 269 है. कोरोना से ठीक हुए मरीजों का प्रतिशत 90.0 है. वर्तमान में एक्टिव मरीजों का प्रतिशत 9.5 है. जबकि पॉजिटिव रेट 4.0 है.

posted by ashish jha

Next Article

Exit mobile version