250 एकड़ भूमि सैनिक स्टेशन निर्माण को ले प्रस्तावित, डीएम से पुनर्विचार की मांग
बहादुरगंज विधायक तौसीफ आलम और कोचाधामन विधायक सरवर आलम के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरूवार को डीएम विशाल राज से मुलाकात की
किशनगंज बहादुरगंज विधायक तौसीफ आलम और कोचाधामन विधायक सरवर आलम के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरूवार को डीएम विशाल राज से मुलाकात की. एआईएमआईएम विधायक द्वेय ने डीएम से कोचाधामन एवं बहादुरंज अचल के अंतर्गत प्रस्तावित सैनिक स्टेशन निर्माण के पुननिर्धारण को ले आवेदन सौंपा. आवेदन में कहा गया है कि कोचाधामन, बहादुरगंज, अमौर, बायसी एवं जोकीहाट विधानसभा क्षेत्रों के जनप्रतिनिधियों एवं स्थानीय ग्रामीण कोचाधामन अंचल के सतभीट्टा मौजा, कन्हैयाबाड़ी मौजा तथा बहादुरगंज अंचल के शकोर मौजा एवं नटवापाड़ा मौजा में कुल लगभग 250 एकड़ भूमि सैनिक स्टेशन निर्माण को ले प्रस्तावित की गई है. विधायक प्रतिनिधिमंडल के द्वारा क्षेत्र का निरीक्षण एवं स्थानीय ग्रामीणों से विस्तृत बातचीत के पश्चात यह तथ्य सामने आया है कि यह प्रस्तावित भूमि ईदगाह, मस्जिद, कब्रिस्तान एवं आबादी वाले आवासीय क्षेत्रों से जुड़ी हुई है. यह स्थान धार्मिक दृष्टिकोण के साथ-साथ ग्रामीणों की आजीविका, कृषि, पशुपालन एवं अन्य दैनिक गतिविधियों, इन्हीं भूमि पर निर्भर है. ऐसे में इस भूमि के अधिग्रहण से बड़ी संख्या में लोगों को विस्थापन का सामना करना पड़ सकता है . प्रतिनिधिमंडल का कहना है कि सभी सैनिक स्टेशन निर्माण की आवश्यकता एवं महत्व को समझाते हैं, परंतु सार्वजनिक हित, धार्मिक स्थलों की संवेदनशीलता तथा ग्रामीणों के जीवन पर पड़ने वाले प्रभावों को देखते हुए यह आवश्यक है कि प्रस्तावित स्थल पर पुनर्विचार किया जाए. प्रतिनिधिमंडल ने वर्तमान प्रस्तावित भूमि के अधिग्रहण पर तत्काल रोक लगाने और संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर किसी उपयुक्त, विवाद रहित एवं गैर-आवासीय क्षेत्र में वैकल्पिक भूमि की पहचान करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
