21 दिवसीय सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन
सोमवार को 41वीं वाहिनी एसएसबी रानीडंगा के कार्यक्षेत्र अंतर्गत भातगांव समवाय में 41वीं वाहिनी के कमांडेंट योगेश सिंह के दिशा-निर्देशन में आयोजित 21 दिवसीय टेलरिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हो गया
किशनगंज. सोमवार को 41वीं वाहिनी एसएसबी रानीडंगा के कार्यक्षेत्र अंतर्गत भातगांव समवाय में 41वीं वाहिनी के कमांडेंट योगेश सिंह के दिशा-निर्देशन में आयोजित 21 दिवसीय टेलरिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हो गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता द्वितीय कमान अधिकारी योगेश कुमार सैनी ने की. समापन समारोह में स्थानीय ग्रामीणों, प्रशिक्षिकाओं, प्रशिक्षुओं एवं “देशबंधु इंस्टिट्यूट ऑफ़ वोकेशनल ट्रेनिंग”, सिलीगुड़ी के प्रतिनिधि मौजूद थे. कार्यक्रम की शुरुआत प्रशिक्षुओं द्वारा मुख्य अतिथि के स्वागत गान तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ. जिसमें स्थानीय ग्रामीणों, प्रशिक्षणार्थियों तथा बल कार्मिकों की उत्साहपूर्ण उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ा दिया. प्रशिक्षकों व प्रशिक्षणार्थियों ने पूरे प्रशिक्षण अवधि में प्राप्त अनुभवों, सीखे गए कौशलों और भविष्य की योजनाओं को साझा किया. द्वितीय कमान अधिकारी योगेश कुमार सैनी ने कहा कि एसएसबी द्वारा संचालित यह पहल न केवल सीमावर्ती क्षेत्रों के युवतियों में कौशल विकास को बढ़ावा देती है, बल्कि सामाजिक-आर्थिक प्रगति का भी आधार बनती है. उन्होंने प्रशिक्षण पूर्ण करने वाले सभी प्रतिभागियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और उन्हें सीखे गए कौशल को आत्मनिर्भरता के साधन के रूप में उपयोग करने के साथ ही युवतियों को भी सशस्त्र बलों में कैरियर बनाने हेतु तथा कैरियर से सम्बंधित किसी भी प्रकार की जानकारीको ले स एसएसबी से कभी भी मदद लेने हेतु प्रेरित किया. कार्यक्रम के अंत में सभी प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए. प्रमाण पत्र वितरण के दौरान उपस्थित अधिकारियों एवं अतिथियों ने प्रशिक्षुओं की प्रतिबद्धता, अनुशासन एवं मेहनत की सराहना की. कार्यक्रम के दौरान सहायक कमांडेंट मोहित दहिया, “देशबंधु इंस्टिट्यूट ऑफ़ वोकेशनल ट्रेनिंग” सिलीगुड़ी केंद्र की प्रभारी श्रीमती अर्पिता बरुआ, गौर सुंदर हलधर, मनोहर सोमरदार बाजार समिति अध्यक्ष भातगांव, मो मोहफीज़ आलम सचिव बाजार समिति भातगांव सहित बल के कार्मिक एवं ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
