राष्ट्रीय लोक अदालत में 203 मामलों का निष्पादन

किशनगंज के व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया

By AWADHESH KUMAR | September 13, 2025 7:13 PM

किशनगंज किशनगंज के व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. इस अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुशांत कुमार ने पीठ के सदस्यों और पदाधिकारियों से अपील की कि वे मामलों का निपटारा उदारता पूर्वक और नियमानुसार करें. लोक अदालत में सात पीठों का गठन किया गया था, जिनमें न्यायिक सदस्य और गैर न्यायिक सदस्य शामिल थे. लोक अदालत में कुल 203 मामलों का निपटारा किया गया. जिनमें अपराधिक शमनीय मामले, दावा वाद, विधुत विभाग के मामले, बैंक ऋण के मामले और टेलीफोन बिल के मामले शामिल थे. बैंक ऋण के मामलों में करीब तीन करोड़ 31 लाख रुपये की समझौता राशि तय की गई, जबकि टेलीफोन बिल के मामलों में 78 रुपये की समझौता राशि तय की गई. पक्षकारों की सुविधा के लिए जगह-जगह सहायता केंद्र स्थापित किए गए थे. सदर अस्पताल किशनगंज की ओर से व्यवहार न्यायालय परिसर में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया, जिसमें मुफ्त जांच और दवा वितरण किया गया. इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार, किशनगंज के कर्मियों और व्यवहार न्यायालय के कर्मचारियों ने काफी सक्रीय भूमिका निभाई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है