टीबीटी के मंच पर आज सम्मानित होंगे 200 शिक्षक

200 teachers will be honored on the stage of TBT today

By AWADHESH KUMAR | May 11, 2025 9:05 PM

किशनगंज. शहर के माता गुजरी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज के सभागार में आज यानी सोमवार को प्रमंडल स्तरीय सम्मान समारोह का आयोजन होगा. जिसमें पूर्णिया एवं भागलपुर प्रमंडल के 200 उत्कृष्ट शिक्षक एवं शिक्षिकाएं सम्मानित किये जायेंगे. किशनगंज जिले से कुल 80 शिक्षकों का चयन विशेष सम्मान के लिए किया गया है. द बिहार टीचर्स हिस्ट्री मेकर (टीबीटी) मेरा मोबाइल मेरी शिक्षा द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में पूर्णिया और भागलपुर प्रमंडल के नवाचारी शिक्षकों को (टीबीटी) सम्मानित किया जाता है, जो अपने विद्यालय में नवाचार एवं अन्य रोचक गतिविधियों के माध्यम से बच्चों को आनंददायी माहौल में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करते हैं. विद्यालय अवधि के पश्चात भी इस मंच से जुडे शिक्षक फेसबुक पेज पर ऑनलाइन कक्षा लेते हैं, जिससे बच्चों को विशेष लाभ मिलता है. वैश्विक महामारी कोरोना काल की अवधि से ही मेरा मोबाईल मेरी शिक्षा के माध्यम से इस मंच से जुड़े शिक्षक बच्चों के लिए ऑनलाइन कक्षा का आयोजन करते आ रहे हैं. इस मंच से जुड़े शिक्षक लगातार अपने विद्यालय की गतिविधि को इस मंच पर साझा करते हैं, जिससे अन्य शिक्षक भी नई-नई तकनीक, नवाचार व रोचक गतिविधि से रूबरू होते हैं. इस मंच के संस्थापक डॉ. कुमार गौरव हैं.अपने विद्यालय में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए 200 नवाचारी शिक्षकों का 90 चयन इस प्रमंडल स्तरीय समारोह के लिए किया गया है. सभी चयनित शिक्षकों को माता गुजरी मेडिकल कॉलेज किशनगंज के सभागार में सम्मानित होंगे. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए किशनगंज के साथी बिन्दु कुमारी भारती,विनोद मोहन यादव, पद्मा भारतीय, कुमारी कुसुमलत कहकशाँ प्रवीन, मुमताज खान, हारुण एवं अन्य शिक्षक गण महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है