200 लीटर विदेशी शराब बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

किशनगंज उत्पाद विभाग के द्वारा लगातार जिले में शराब पीने व शराब तस्करी के विरुद्ध जांच अभियान चलाया जा रहा है

By AWADHESH KUMAR | September 13, 2025 7:41 PM

किशनगंज किशनगंज उत्पाद विभाग के द्वारा लगातार जिले में शराब पीने व शराब तस्करी के विरुद्ध जांच अभियान चलाया जा रहा है. उत्पाद विभाग के द्वारा करवाई करते हुए उत्पाद विभाग के सहायक अवर निरीक्षक शंभू कुमार यादव एवं सहायक अवर निरीक्षक शिवपूजन कुमार सिंह अपने टीम के साथ रामपुर चेकपोस्ट पर जांच अभियान चला रहे थे. तलाशी के दौरान कार में लदे 200 लीटर विदेशी शराब बरामद करते हुए. पुलिस ने दो तस्कर सूरज साहनी और राहुल सिंह को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार दोनों तस्कर का सदर अस्पताल में स्वास्थ्य जांच कराकर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है