आप जिला कार्यालय में मना 14 वां स्थापना दिवस
आम आदमी पार्टी जिला इकाई किशनगंज की ओर से डेरामारी स्थित पार्टी के जिला कार्यालय में पार्टी का 14 वां स्थापना दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया
कोचाधामन आम आदमी पार्टी जिला इकाई किशनगंज की ओर से डेरामारी स्थित पार्टी के जिला कार्यालय में पार्टी का 14 वां स्थापना दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया. इस दौरान पार्टी के जिलाध्यक्ष शकील आलम ने कार्यकर्ताओं को फूल माला पहनाकर सम्मानित किया. इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष शकील ने कहा कि भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन से आम आदमी पार्टी का जन्म हुआ है.पार्टी के संस्थापक पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सरदार भगत सिंह डॉ बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर के सपनों का भारत बनाने के लिए इस पार्टी का गठन 26 नवंबर 2012 को किए थे.उन्होंने कहा कि इस 14 सालों में पार्टी के पांच राज्यों में विधायक है.दिल्ली में सरकार बनी और वर्तमान में पंजाब में सरकार है. इस मौके पर जिलाध्यक्ष शकील आलम जिला उपाध्यक्ष मजहर आलम,मजदूर प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष उस्मान गनी, संयुक्त सचिव कुमर सिंह जिला संगठन मंत्री नौशाद आलम,हबीबुर रहमान,निसार आलम,नौमान आलम आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
