13.52 ग्राम मादक पदार्थ व कफ सिरप जब्त, तस्कर फरार
13.52 ग्राम मादक पदार्थ व कफ सिरप जब्त, तस्कर फरार
छापेमारी के दौरान जियापोखर में फिर मिली एमडीएमए की खेप एसएसबी के सहयोग से पुलिस की रात में छापामारी, आरोपित ईशा आलम फरार सीमावर्ती क्षेत्रों में मादक पदार्थ तस्करी का बढ़ता नेटवर्क, बड़ी मछलियां अब भी पुलिस की पकड़ से दूर पौआखाली. जिले के सीमावर्ती क्षेत्र जियापोखर में मादक पदार्थों की तस्करी का धंधा लगातार फल-फूल रहा है. मंगलवार की रात जियापोखर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एसएसबी कैंप कद्दूभिट्ठा के सहयोग से छापामारी कर एक बार फिर बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद किया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, जियापोखर गांव वार्ड संख्या पांच निवासी ईशा आलम (पिता-अतिबुद्दीन) के आवासीय घर से पुलिस ने कुल 13.52 ग्राम एमडीएमए जैसा पदार्थ व 50 एमएल के 26 बोतल कफ सिरप बरामद किए हैं. हालांकि छापेमारी के दौरान ईशा आलम मौके से फरार होने में सफल रहा. पुलिस अब उसकी खोज में जुट गयी है. थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने बताया कि बरामद मादक पदार्थों को एनडीपीएस एक्ट के तहत जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि फरार आरोपित को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उल्लेखनीय है कि सीमावर्ती जियापोखर क्षेत्र में पिछले कई वर्षों से एमडीएमए जैसे खतरनाक मादक पदार्थों की तस्करी और बिक्री जारी है. पुलिस और एसएसबी कई तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है, लेकिन तस्करी का यह नेटवर्क लगातार सक्रिय बना हुआ है. सिर्फ जियापोखर ही नहीं, बल्कि पौआखाली और सुखानी थाना क्षेत्रों में भी एमडीएमए की तस्करी तेजी से अपने पैर पसार रही है. तीनों थानाक्षेत्रों में मादक पदार्थों का एक बड़ा रैकेट सक्रिय होने की बात सामने आती रही है. पुलिसिया कार्रवाई में अक्सर छोटे तस्कर ही पकड़े जाते हैं, जबकि इस धंधे में शामिल बड़ी मछलियां अब भी कानून के जाल से बाहर बनी हुई हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
