किसान मेला: गुलाबी-पीला फूलगोभी रहा आकर्षण का केंद्र, कृषि मंत्री आज करेंगे पुरस्कार का वितरण

कृषि विभाग प्रांगण में आत्मा की ओर से आयोजित जिलास्तरीय तीन दिवसीय किसान मेले के दूसरे दिन गुरुवार को प्रदर्शनी में कई स्टॉल में किसान के खेत में तैयार उत्पाद लोगों के आकर्षण का केंद्र था.

By Prabhat Khabar | January 29, 2021 12:27 PM

भागलपुर. कृषि विभाग प्रांगण में आत्मा की ओर से आयोजित जिलास्तरीय तीन दिवसीय किसान मेले के दूसरे दिन गुरुवार को प्रदर्शनी में कई स्टॉल में किसान के खेत में तैयार उत्पाद लोगों के आकर्षण का केंद्र था.

प्रदर्शनी में मछली पालन, बरबरी बकरा, बटेर, गुलाबी-पीला फूल गोभी और कड़क नाथ मुर्गा पर लोगों की निगाहें थी. मेले में आये लोगों ने हर स्टॉल में लगायी गयी प्रदर्शनी को देखा.

सब्जी, मछली व अन्य उत्पादों को देखने उमड़े लोग

गुलाबी व पीला फूल गोभी के स्टॉल पर लोगों की भीड़ लगी थी. स्टाॅल पर बटन मशरूम व ओयस्टन मशरूम लगाया गया था. मेले में लोगों की भीड़ कड़क नाथ मुर्गा और बटेर को देखने की लगी थी. डीएओ कृष्ण कांत झा ने विभाग के अधिकारियों के साथ कड़क नाथ मुर्गा और बटेर को देखा.

डीइओ ने दी वेतन काटने की चेतावनी

किसान मेले के दूसरे दिन मंच पर आते ही डीइओ ने पंडाल में खाली कुर्सी को देख नाराज दिखे. उन्होंने माइकिंग कर कहा कि शुक्रवार को मेले के अंतिम दिन एटीएम-बीटीएम कृषि समन्वयक, किसान सलाहकार सभी सुबह नौ से दस बजे तक मेले में पहुंच जाये, नहीं तो एक दिन का वेतन काट लिया जायेगा. मेले में प्रभात कुमार सिंह, पीपी नाथ सहित विभाग के पदाधिकारी और कर्मी मौजूद थे.

गुणवत्ता के आधार पर पुरस्कार के लिए चयनित होंगे किसान

फल व सब्जी प्रदर्शनी प्रतियोगिता में चयनित किसानों के उत्पाद गुणवत्ता के आधार पर पुरस्कार के लिए चयनित किये गये.

प्रतियोगिता के लिए नमित प्रदर्शों में प्रथम, द्वितीय, तृतीय और सांत्वना पुरस्कार के लिए 102 किसानों का चयन किया गया. किसान गोष्ठी को डीइओ ने संबोधित किया. मंच संचालन आत्मा के उप परियोजना निदेशक प्रभात कुमार सिंह ने किया.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version