सैकड़ों बाढ़ पीड़ितों के बीच युवा शक्ति ने बांटा राहत सामग्री

राहत सामग्री में चुरा, मुरही, चीनी और बिस्कुट शामिल था

By RAJKISHORE SINGH | August 19, 2025 9:25 PM

खगड़िया. गोगरी प्रखंड के बन्नी पंचायत के वार्ड संख्या दो में युवा शक्ति ने बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया. युवा शक्ति के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी ने मानवीय पहल करते हुए बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री वितरित की. स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता फैलाने का कार्य किया. कार्यक्रम के दौरान श्री त्यागी स्वयं हर बाढ़ प्रभावित परिवार के बीच पहुंचे और उन्हें राहत सामग्री ससम्मान वितरित की. राहत सामग्री में चुरा, मुरही, चीनी और बिस्कुट शामिल था, जो पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव द्वारा बाढ़ पीड़ित परिवारों के लिए भेजा गया. त्यागी ने कहा कि हर एक बाढ़ पीड़ित तक जरूरी सामग्री समय पर पहुंचे और किसी प्रकार की असुविधा न हो. कहा कि युवा शक्ति जनसेवा को अपना धर्म मानती है और हर संकट की घड़ी में आमजन के साथ खड़ी रही है. उन्होंने बाढ़ के कारण उत्पन्न होने वाले जलजनित रोगों जैसे डायरिया, त्वचा रोग, मलेरिया इत्यादि से बचाव के उपाय बताए और स्वच्छता बनाए रखने की अपील की. उन्होंने कहा कि ऐसी आपदाओं में सबसे अधिक खतरा महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को होता है, इसलिए विशेष सावधानी की आवश्यकता है. त्यागी ने सभी समाजसेवियों, जनप्रतिनिधियों और युवाओं से अपील की कि वे आगे आकर जरूरतमंदों की सहायता करें और एक स्वस्थ, सशक्त एवं संवेदनशील समाज के निर्माण में अपनी भागीदारी निभाएं. मौके पर युवा शक्ति के जिला महासचिव अजीत कुमार पप्पू, प्रखंड अध्यक्ष धर्मेंद्र पोद्दार, अरविंद सिंह, विलास वर्मा, वार्ड सदस्य सुनील सिंह इत्यादि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है