ट्रेन से गिरकर युवक की मौत

थाना क्षेत्र के चंडी टोला मध्य विद्यालय के समीप अप रेलवे ट्रैक पर ट्रेन से गिर जाने के कारण युवक की मौत हो गयी.

By RAJKISHORE SINGH | October 13, 2025 9:36 PM

महेशखूंट. थाना क्षेत्र के चंडी टोला मध्य विद्यालय के समीप अप रेलवे ट्रैक पर ट्रेन से गिर जाने के कारण युवक की मौत हो गयी. घटना बीते रविवार देर रात की बतायी जा रही है. पोल संख्या 10911 के समीप सोमवार की सुबह लोगों युवक का शव देखकर पुलिस को सूचना दी. घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार, रेल थाना अध्यक्ष धनंजय कुमार दलबल के साथ घटना स्थल पहुंचकर जांच किया. रेल थाना अध्यक्ष ने बताया कि संभवत: युवक ट्रेन के गेट के पास बैठा होगा. युवक का मुट्ठी बंद था. बंद मुठ्ठी में खैनी था. युवक के पास से मोबाइल नहीं मिला. शव की पहचान नहीं हो पायी. शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है