यशराज ने अलौली विधानसभा से भरा पर्चा

राष्ट्रीय लोक जन शक्ति पार्टी के प्रत्याशी यशराज के समर्थन में अलौली से पहुंचे हजारों समर्थक

By RAJKISHORE SINGH | October 16, 2025 8:01 PM

राष्ट्रीय लोक जन शक्ति पार्टी के प्रत्याशी यशराज के समर्थन में अलौली से पहुंचे हजारों समर्थक खगड़िया. पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस के पुत्र यशराज अलौली विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे. गुरुवार को राष्ट्रीय लोक जन शक्ति पार्टी के प्रत्याशी यशराज ने नामांकन पर्चा दाखिल किया. उनके नामांकन के दौरान समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. अलौली विधानसभा से हजारों की संख्या में समर्थक यशराज होटल पहुंच गये. समर्थकों के साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री सह राष्ट्रीय लोक जन शक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति कुमार व यशराज नामांकन कराने अनुमंडल कार्यालय पहुंचे. प्रत्याशी यशराज ने बताया कि यह चुनाव पार्टी के मान-सम्मान और अलौली की जनता की लड़ाई है. उन्होंने इसे 60 वर्षों की राजनीतिक विरासत की जंग बताते हुए कहा कि अलौली की धरती से 1969 में पहली बार उनके बड़े रामविलास पासवान ने इतिहास रचा था. इसके बाद 1977 में उनके पिता पशुपति कुमार पारस ने इस सीट से जनता का अपार स्नेह और आशीर्वाद प्राप्त किया था. पार्टी ने जो भरोसा मुझ पर जताया है, उस पर खरा उतरूंगा. अलौली की जनता के विकास, सम्मान और रोजगार की लड़ाई को हम नई ऊंचाई देंगे. मौके पर पूर्व विधायक सुनीता शर्मा, दलित सेना के जिलाध्यक्ष बालकृष्ण पासवान, जिलाध्यक्ष शिवराज यादव, रालोजपा नेता गंगौर निवासी राजनीति प्रसाद सिंह, कठौरा के पप्पू सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष रतन पासवान, प्रदेश सचिव रंजीत कुमार, प्रदेश महासचिव मो. मासूम, जलकौड़ा के मो. फैयाज समसी, नंदकिशोर केसरी, प्रधान महासचिव रंजीत पासवान आदि नेता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है