सरकारी कार्यों को ठप कर 20 से हड़ताल पर जायेंगे कर्मी

सरकारी कार्यों को ठप कर 20 से हड़ताल पर जायेंगे कर्मी

By RAJKISHORE SINGH | August 14, 2025 9:10 PM

गोगरी. मांगों के समर्थन में समाहरणालय/अनुमंडल/प्रखंड/अंचल व भूमि सुधार उप समाहर्ता कार्यालय के लिपिक संवर्ग के कर्मी 20 अगस्त से अनिश्चितकालिन हड़ताल पर जायेंगे. इसकी घोषणा करते हुए कर्मियों ने एसडीओ सुनंदा कुमारी को ज्ञापन सौंपा. . इस क्रम में संघ कर्मी अमित कुमार, प्रेम कुमार, अफजल, सिद्धार्थ कुमार आदि ने बताया कि 20 अगस्त से प्रस्तावित हड़ताल को सफल बनाने की रणनीति पहले ही संघ द्वारा बनायी गयी. 20 अगस्त से कार्यालय के कार्य ठप करने का एलान किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है