शराब के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार

स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक से जीआरपी पुलिस ने महिला शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है.

By RAJKISHORE SINGH | October 5, 2025 9:54 PM

मानसी. स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक से जीआरपी पुलिस ने महिला शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तस्कर के पास से बरामद बैग से 175 एमएल के 128 अफसर चॉइस ब्रांड की शराब बरामद की. गिरफ्तार शराब तस्कर महिला की पहचान मानसी बाजार नगर पंचायत चकहुसैनी निवासी कपड़ा व्यवसाई संजीत साह उर्फ दुखन साह की 35 वर्षीय पत्नी दुर्गा देवी उर्फ द्रोपदी देवी के रूप में की गयी. जीआरपी थाना अध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि शराब तस्कर महिला का आपराधिक इतिहास रहा है. गिरफ्तार महिला को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया अपनायी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है