ट्रैक्टर की ट्राली से गिरकर महिला की मौत

थाना क्षेत्र के अगुवानी निवासी एक महिला की ट्रैक्टर की ट्रॉली से गिरने से मौत हो गयी

By RAJKISHORE SINGH | August 29, 2025 9:49 PM

परबत्ता. थाना क्षेत्र के अगुवानी निवासी एक महिला की ट्रैक्टर की ट्रॉली से गिरने से मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक अगुवानी मंडल टोला निवासी भैरव मंडल की पत्नी मुन्नी देवी खेतिहर मजदूर थी. वह ट्रैक्टर पर सवार होकर दियारा से घास काट कर घर लौट रही थी. तभी उबर खाबर रास्ते में ट्रैक्टर की ट्रॉली से मुन्नी देवी अचानक गिर गयी और उनके सिर में गंभीर चोट लगी. हालांकि परिजन उसे अस्पताल लेकर भी गए लेकिन महिला की जान नहीं बच सके. स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घर वालों से पुलिस ने मामले की जानकारी ली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है