अंचल कर्मियों की साप्ताहिक बैठक संपन्न
जमीन विवाद संबंधित जांच रिपोर्ट ससमय सौंपने को कहा
बेलदौर. प्रखंड मुख्यालय के अंचल कार्यालय परिसर में गुरुवार को सीओ अमीत कुमार ने साप्ताहिक बैठक आयोजित कर लंबित कार्यों की समीक्षा कर अधिनस्थों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इस दौरान सीओ ने राजस्व कर्मचारी को अभियान रेन बसेरा के साथ ही जल जीवन हरियाली के तहत सार्वजनिक तालाब कुआं का खाता खेसरा एकत्रित कर अतिक्रमित कुआं एवं तालाब को चिन्हित कर वाद दायर करने को कहा ताकि कुआं एवं तालाब को अतिक्रमण मुक्त करवाया जा सके. वहीं मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत साथ ही लगान वसूली में तेजी लाने, ससमय ऑनलाइन मोटेशन के कार्यों को ससमय निष्पादन करने का सख्त निर्देश दिया. वही अन्य महत्वपूर्ण जमीनी विवाद संबंधित जांच रिपोर्ट ससमय सौंपने को कहा. मौके पर राजस्व कर्मचारी गोपाल मिश्र,सन्नी, आलोक कुमार के अलावा सभी कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
