रोजगार व किसानों की समृद्धि के लिए करेंगे संघर्ष: डॉ. चंदन
शहर के सूर्य मंदिर चौक स्थित मधुर मिलन विवाह भवन में कांग्रेस समर्थित महागठबंधन प्रत्याशी डॉ. चंदन यादव के प्रधान चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया गया
खगड़िया. शहर के सूर्य मंदिर चौक स्थित मधुर मिलन विवाह भवन में कांग्रेस समर्थित महागठबंधन प्रत्याशी डॉ. चंदन यादव के प्रधान चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया गया. बुधवार को कार्यालय उद्घाटन समारोह अत्यंत उत्साह और एकता के माहौल में हुआ. मौके पर महा गठबंधन के सभी घटक दल राजद, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस तथा सीपीआई, मार्क्सवादी-लेनिनवादी, लिबरेशन, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) वीआईपी, पान पार्टी ने भाग लिया. कार्यक्रम का शुभारंभ पारंपरिक विधि-विधान और दीप प्रज्वलन के साथ किया गया. उपस्थित वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि खगड़िया का यह चुनाव सिर्फ एक विधानसभा सीट का चुनाव नहीं, बल्कि विकास, शिक्षा, रोजगार और सामाजिक न्याय के लिए लड़ाई है. सभी दलों के नेताओं ने एक स्वर में कहा कि डॉ. चंदन यादव न केवल एक शिक्षित और योग्य प्रत्याशी हैं, बल्कि वे जनता की आकांक्षाओं को धरातल पर उतरने की क्षमता रखने वाले नेता हैं. समारोह के दौरान सभी दलों के नेताओं ने यह संकल्प दोहराया कि खगड़िया के विकास, युवाओं के रोजगार, किसानों की समृद्धि, और समाज के हर वर्ग के सम्मान के लिए वे मिलकर संघर्ष करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
