शहर के छठ घाट रास्ते पर जलजमाव, जहां-तहां गंदगी
शहर के धोबी घाट, सीढ़ी घाट, अड्डा घाट, रामचन्द्रा घाट के रास्ते पर है जल जमाव व कीचड़
शहर के धोबी घाट, सीढ़ी घाट, अड्डा घाट, रामचन्द्रा घाट के रास्ते पर है जल जमाव व कीचड़ ———- शहर के सबसे भीड़ वाले राजेन्द्र सरोवर छठ घाट, अघोरी छठ घाट पर है गंदगी ———- नगर परिषद द्वारा किया जा रहा है छठ घाट के रास्ते को दुरूस्त, जल जमाव बनी परेशानी खगड़िया. शहर के आधे दर्जन छठ घाट के रास्ते पर जल जमाव व कीचड़ है. रास्ते से लेकर छठ घाट पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है. जहां लोक आस्था का महापर्व छठ में कुछ दिन शेष बच गये हैं. ऐसे में अगर जल्द से जल्द सफाई नहीं होती है तो छठी मैया के व्रर्ती और भक्त छठ घाट तक गंदे रास्ते के सहारे जाने को मजबूर होंगे. लोगों ने बताया कि छठ व्रत में साफ-सफाई से लेकर हर चीज में बहुत ही सावधानी रखी जाती है. मां के भक्त किसी तरह की गलती ना हो जाये इससे डरते हैं. महापर्व के नाम से प्रसिद्ध छठ पर्व में साफ-सफाई को महत्वपर्ण है. शहर के लोग छठ घाट तक साफ सफाई के लिए नहीं पहुंच पा रहे हैं. श्रद्धालुओं को घाट पर छठ पूजा करने की चिंता सता रही है. हालांकि बुधवार को नगर परिषद क्षेत्र के धोबी घाट, सीढ़ी घाट, विद्याधार घाट पर कर्मियों द्वारा जेसीबी से रास्ते को दुरूस्त किया जा रहा था. शहर के सबसे भीड़ वाले राजेन्द्र सरोवर छठ घाट, अघोरी छठ घाट पर गंदगी फैला हुआ है. लोक आस्था के महापर्व छठ के दौरान शहर में सबसे अधिक भीड़ व व्रतियों से गुलजार रहने वाला यह घाट इन दिनों गंदगी से पटा है. राजेन्द्र सरोवर, घाट किनारे पानी की जगह गंदगी है. पूर्व वार्ड पार्षद रणवीर कुमार ने बताया कि अघोरी छठ घाट पर गंदगी पसरा हुआ है. लोक आस्था का महापर्व छठ का महज चार दिन ही बचा है. लेकिन, घाट की सफाई कार्य शुरू नहीं कराया गया है. जलस्तर बढ़ जाने के कारण अघोरी घाट का मात्र दो सीढ़ी ही पानी से निकला है. जिससे छठ घाट छोटा हो गया है. उन्होने नगर कार्यपालक पदाधिकारी से जल्द की सफाई की मांग की. सीढ़ी घाट, धोबी घाट, विद्याधार घाट के जाने वाले रास्ते पर पानी बह रहा है. बताया कि नगर परिषद के कर्मी द्वारा विद्याधार घाट के रास्ते पर जलकुंभी डालकर रास्ते को दुरूस्त किया जा रहा है. बताया कि छठ पूजा का मात्र चार दिन शेष बचा हुआ है. लेकिन, अब तक छठ घाट व रास्ते को दुरूस्त व साफ सफाई नहीं किया गया है. शहर के लोगों को छठ पूजा को लेकर काफी चिंता सता रही है. बताया कि बाइपास पथ पर कई जगह सड़क उबड़ खाबड़ है. छठ व्रति को काफी परेशानी होगी. वाहन चालक को दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है. नगर सभापति अर्चना कुमारी ने बताया कि छठ पर्व को लेकर घाटों की सफाई की योजना तैयार कर कार्य शुरू कर दी गयी है. बताया कि घाट पर जाने के लिए रास्ता का निर्माण, महिला श्रद्धालुओं को कपड़ा बदलने के लिए चेंजिंग रूम, अस्थाई शौचालय, पीने के लिए पानी, लाइट की व्यवस्था सहित सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. श्रद्धालुओं को आने-जाने के लिए सड़क की साफ-सफाई कराया जायेगा. ताकि श्रद्धालु अपनी सुविधा के मुताबिक भगवान भास्कर की पूजा अर्चना आसानी से कर सकें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
