भटक रहे किशोर को पुलिस ने भेजा चाइल्ड हेल्पलाइन सेंटर

थाना क्षेत्र के उसराहा चौक पर भटक रहे एक किशोर को ग्रामीणों ने पुलिस को सौंप दिया. वहीं उक्त किशोर से पुलिस ने आवश्यक पूछताछ कर मंगलवार को उसे चाइल्ड हेल्पलाइन सेंटर खगड़िया भेज दिया.

By RAJKISHORE SINGH | August 19, 2025 10:15 PM

बेलदौर. थाना क्षेत्र के उसराहा चौक पर भटक रहे एक किशोर को ग्रामीणों ने पुलिस को सौंप दिया. वहीं उक्त किशोर से पुलिस ने आवश्यक पूछताछ कर मंगलवार को उसे चाइल्ड हेल्पलाइन सेंटर खगड़िया भेज दिया. पीड़ित किशोर की पहचान कटिहार जिले के हपला निवासी मो साबिर के 12 वर्षीय पुत्र मो कैसूल के रूप में हुई. ग्रामीणों ने बताया कि पीड़ित किशोर भटकते-भटकते बेलदौर थाना क्षेत्र के उसराहा पहुंच गया. वहीं ग्रामीणों के द्वारा टोल फ्री नंबर 112 पर पदाधिकारी को सूचना दी गयी. सूचना पर टोल फ्री नंबर पुलिस उक्त स्थल पहुंचकर किशोर को बेलदौर पुलिस को सौंप दिया. 12 वर्षीय किशोर मो कैसूल ने बताया कि हम दो भाई हैं. मेरे पिता और माता की मौत आठ वर्ष पूर्व हो गयी व मां और पिता का साया उठ जाने के बाद मेरा बड़ा भाई घर से मुझे अकेले छोड़ बाहर चले गये, लेकिन मेरे चाचा-चाची मेरे साथ मारपीट करते रहते थे. जिस कारण उक्त किशोर भाग गया एवं भटकते हुए बेलदौर थाना क्षेत्र के उसराहा पहुंच गया. थाना अध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि 12 वर्षीय किशोर को टोल फ्री 112 के पदाधिकारी के द्वारा लाया गया. उक्त किशोर को चाइल्ड हेल्पलाइन सेंटर खगड़िया भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है