प्रशिक्षण से बिहार विधानसभा चुनाव में बढ़ेगा वोट प्रतिशत- जिलाध्यक्ष

बूथ स्तरीय एजेंटों को प्रशिक्षित कर एक ऐतिहासिक और सराहनीय कदम उठाए हैं.

By RAJKISHORE SINGH | April 20, 2025 10:11 PM

खगड़िया. नई दिल्ली में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दो दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया. प्रशिक्षण का उद्देश्य बिहार विधानसभा चुनाव में वोट प्रतिशत बढ़ाने की है. प्रशिक्षण में जदयू जिलाध्यक्ष बबलू मंडल सहित अन्य दल के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. जदयू जिलाध्यक्ष बबलू मंडल ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों की जमीनी स्तर पर भागीदारी को मजबूत व सुदृढ़ता सुनिश्चित करने के लिए बूथ स्तरीय एजेंटों को प्रशिक्षित कर एक ऐतिहासिक और सराहनीय कदम उठाए हैं. उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण से बिहार विधानसभा चुनाव में निश्चित तौर पर वोट प्रतिशत बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि बीएलए को कानूनी ढांचे के अनुसार उनकी नियुक्ति, भूमिका और जिम्मेदारियों का अवलोकन कराया गया. प्रशिक्षण कार्यक्रम ने उन्हें चुनाव प्रक्रियाओं के विभिन्न पहलुओं से परिचित कराया. जिसमें मतदाता सूचियों की तैयारी, अद्यतनीकरण और संशोधन तथा संबंधित प्रपत्र और प्रारूप शामिल है. अर्थात नव दम्पतियों तथा 18 वर्ष से अधिक उम्र के युवाओं का नाम मतदाता सूची में शामिल किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है