सामाजिक और आर्थिक न्याय के लिए मतदान आवश्यक : डॉ रोशन रवि
स्थानीय केडीएस कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी
गोगरी. स्थानीय केडीएस कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी. प्राचार्य डॉ. रोशन रवि ने इस रैली को महाविद्यालय परिसर से रवाना किया. यह रैली महाविद्यालय परिसर से होते हुए रजिस्ट्री मोड़ तक निकाली गयी. जिसका नेतृत्व राजनीति विज्ञान के विभागाध्यक्ष ब्रज विनोद गौतम, गणित विभाग के विभागाध्यक्ष वैभव निकेत शांडिल्य, रसायन शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. करुणेश केशव, हिंदी विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ पंकज सत्यार्थी, दर्शनशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. वर्षा किरण ने संयुक्त रूप से किया. इस रैली को शांति पूर्वक निकालने में पवन यादवेश, मनीष कुमार, पवन कुमार, प्रवीण कुमार, विद्यानंद, अमिता कुमार, मीरा देवी ने सहयोग दिया. प्राचार्य डॉ. रोशन रवि ने कहा कि यह जागरूकता रैली मूल रूप से मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए एवं मतदान के महत्व को समझाने के लिए निकाली गयी है. उन्होंने कहा कि सामाजिक और आर्थिक न्याय के लिए सभी मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए. राजनीति विज्ञान के विभागाध्यक्ष ब्रज विनोद गौतम ने कहा कि लोकतंत्र की असली ताकत जनता के हाथों में होती है और जनता को यह ताकत मताधिकार का प्रयोग कर प्राप्त होती है. रसायन शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. करुणेश केशव ने कहा कि राष्ट्र की दशा और दिशा निर्धारित करने में मतदान की भूमिका महत्वपूर्ण होती है. हिंदी विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. पंकज कुमार ने कहा कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया अपनाए जाने के वर्षों के बाद भी लोग मताधिकार को लेकर उदासीन दिखाई पड़ रहे हैं इसीलिए मतदाताओं को जागरूक करना आवश्यक है. दर्शनशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ वर्षा किरण ने कहा कि मतदान की प्रक्रिया में महिलाओं के मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए महिला मतदाता को जागरूक करने की आवश्यकता है. गणित विभाग के विभागाध्यक्ष वैभव निकेत शांडिल्य ने कि नए मतदाताओं को जागरूक करने की आवश्यकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
