स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को किया गया जागरूक
यह कार्यक्रम प्रखंड के विभिन्न हिस्सों में निरंतर संचालित हो रहा है
मानसी. प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत बाल विकास परियोजना जीविका द्वारा विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य किया गया. आगामी 6 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव 2025 में मतदान को लेकर मतदाताओं को जागरूक करने एवं मतदान शत प्रतिशत कराने के उद्देश्य से स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है. अन्तर्गत जिला बाल विकास परियोजना द्वारा बारी बारी से उन सभी पंचायतों में चिन्हित गांव में जहां पूर्व के चुनाव में मत प्रतिशत कम रहा है, में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के अन्तर्गत आज सभी बीएलओ के सहयोग से कार्यकर्ताओं के द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव कुमार ने सभी लोगों को विस्तार से सुरक्षित ,नैतिक तथा व्यापक मतदान के महत्व के संबंध में जानकारी दी. साथ ही सभी सेविकाओं से अपने अपने पोषक क्षेत्रों में अधिक से अधिक मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाने को लेकर निर्देशित किया गया. यह कार्यक्रम प्रखंड के विभिन्न हिस्सों में निरंतर संचालित हो रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
