मतदाता सूची पुनरीक्षण: मतदान केंद्र पर बीएलओ-बीएलए की हुई बैठक
मृत, स्थानांतरित व दोहरी प्रविष्टि वाले मतदाताओं की सूची साझा
मृत, स्थानांतरित व दोहरी प्रविष्टि वाले मतदाताओं की सूची साझा………. खगड़िया. जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सभी मतदान केंद्रों पर बूथ लेवल ऑफिसर एवं बूथ लेवल एजेंट की बैठक गुरुवार को हुयी. बैठक के दौरान संबंधित बीएलओ द्वारा बीएलए को अद्यतन प्रकाशित मतदाता सूची साझा की गयी. जिसमें विशेष रूप से मृत मतदाता, स्थानांतरित मतदाता एवं दोहरी प्रविष्टि वाले मतदाताओं की जानकारी उपलब्ध कराई गयी. बीएलओ ने बीएलए प्रतिनिधियों से अनुरोध किया कि वे ऐसे मतदाताओं की पहचान सुनिश्चित करें, जिन्होंने अब तक नाम जोड़ने, हटाने या संशोधन से संबंधित कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया है. साथ ही, उन्हें प्रोत्साहित करें कि निर्धारित प्रारूपों में आवश्यक दस्तावेज जल्द से जल्द बीएलओ को उपलब्ध कराया जाय. ताकि त्रुटिरहित और अद्यतन मतदाता सूची तैयार की जा सके. इस पहल का उद्देश्य मतदाता सूची को शुद्ध, पारदर्शी एवं समावेशी बनाना है. जिससे आगामी निर्वाचन प्रक्रिया में अधिक सटीकता एवं विश्वसनीयता सुनिश्चित हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
