प्रभात खबर इम्पेक्ट: सो रही एचएम नाहिदा का वीडियो वायरल, जांच कर पद से हटाया
प्रखंड स्थित शिरनियां के टीएनएम बालिका इंटर उच्च विद्यालय में कक्षा संचालन के दौरान सो रही एचएम नाहिदा खातून को हटाकर वरीय शिक्षक नीतेश कुमार को प्रभारी प्रधानाध्यापक बनाया गया है
गोगरी. प्रखंड स्थित शिरनियां के टीएनएम बालिका इंटर उच्च विद्यालय में कक्षा संचालन के दौरान सो रही एचएम नाहिदा खातून को हटाकर वरीय शिक्षक नीतेश कुमार को प्रभारी प्रधानाध्यापक बनाया गया है. यह कार्रवाई जिला शिक्षा पदाधिकारी ने की है. बता दें कि बीते 16 जुलाई को ड्यूटी के दौरान वर्ग कक्ष में सो रही प्रधानाध्यापिका का वीडियो वायरल शीर्षक से खबर प्रमुखता से प्रभात खबर ने प्रकाशित किया था. जिसमें छात्र और शिक्षक के साथ उनके द्वारा अमर्यादित व्यवहार किये जाने का भी आरोप लगाया गया था. जिसको लेकर जांच कर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने प्रधानाध्यापिका नाहिदा खातून को हटाने का आदेश दिया. इसकी जानकारी मिलते ही क्षेत्र के लोगों सहित विद्यालय के बच्चों और शिक्षक के बीच खुशी की लहर दौड़ पड़ी.
सोने का वीडियो किया था मोबाइल में कैद
बता दें कि पूर्व एचएम क्लास के अंदर बच्चों की मौजूदगी में आराम से बेंच पर लेटकर सो रही थी. यह पूरा दृश्य खिड़की से एक छात्रा ने मोबाइल में कैद कर लिया था. उसे प्रभात खबर को दे दिया था. प्रभात खबर में जैसे ही खबर प्रकाशित किया की विद्यालय सहित क्षेत्र में हलचल मच गई. जिसपर जिला प्रशासन ने त्वरित संज्ञान लिया. उक्त मामले की जांच कराया. जिसमें सत्यता पाया गया.
लोगों में था गुस्सा
इधर शिरनियां सहित आसपास के ग्रामीणों का कहना था कि पूर्व एचएम नाहिदा खातून के कार्यकाल में बच्चों की पढ़ाई चौपट हो रही थी. शिक्षक समय पर नहीं आते है वह भी लापरवाही करते हैं. लोगों ने भी शिक्षा विभाग से अपील किया था कि ऐसे शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई होगा. ताकि सरकारी स्कूलों में बच्चों को भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
