विहिप ने धरना प्रदर्शन के बाद डीएम को सौंपा ज्ञापन
विहिप के जिला मंत्री संजय कुमार वर्मा के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया गया
खगड़िया. शहर के कचहरी रोड स्थित धरना स्थल पर शनिवार को विश्व हिंदू परिषद् द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया. विहिप के जिला मंत्री संजय कुमार वर्मा के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया गया. विहिप के प्रांत सह विशेष संपर्क प्रमुख नितिन कुमार ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हिंदुओं की हत्या, उपद्रव, आगजनी, हिंसा, लूटपाट और पलायन की घटनाओं पर चिंता व्यक्त की है. उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि मुर्शिदाबाद की घटना की राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए से करायी जाय. विहिप के जिलामंत्री संजय वर्मा ने कहा कि अनेक ऐसे पीड़ित परिवारों को, सरकार अपनी कमी छुपाने के लिए, जबरन मुर्शिदाबाद वापस भेज रही है. जिला कोषाध्यक्ष मनीष गुप्ता ने कहा कि हर हिंदू के घर से एक बेटा बजरंग दल का प्रशिक्षित कार्यकर्ता बनना चाहिए. तृशक्ति प्रान्त सह संयोजिका अनीता गुप्ता ने लड़कियों को केंद्रित करते हुए कहा कि हर हिंदू की बेटी दुर्गा वाहिनी का निश्चित रूप से प्रशिक्षण ले और अपने ऊपर आने वाले प्रत्येक वार के लिए स्वयं को तैयार करें. मौके पर समाजसेवी प्रेम कुमार यशवंत, शत्रुघ्न भगत, संघ के नगर सह कारवाह राकेश कुमार उर्फ बुडुल, अशोक चौरसिया, जिला उपाध्यक्ष नीरज सिंह, पूर्व प्रान्त उपाध्यक्ष वृन्दा देवी, केशव मोदी , सुशील मोदी, संगम कुमार, प्रवीण चौरसिया, मदन गुप्ता, सहमंत्री सन्नी कुमार गुप्ता, रूक्मिणी साहा, सुजीत राणा, धर्मेन्द्र शास्त्री, मनीष कुमार, नीरज गुप्ता, अभिमन्यु कुमार, संतोष कुमार, राजेश गुप्ता, लाल मोहन सिंह, नीलेश चौधरी, भरत चौधरी, मृत्युंजय झा, गौरव चौधरी, अनुपम सिंह, सुभाष सिंह, सुधीर मंडल, संजू रंजन, कौशल, काजल कुमारी, शिवानी सहित दर्जनों कार्यकर्ता ने धरना प्रदर्शन में शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
