कोशी कॉलेज में अंग्रेजी विषय के दो सहायक प्राध्यापकों ने किया योगदान

योगदान पर नंद कुमार सिंहा, श्याम सुंदर प्रसाद, साकेत विनायक आदि लोगों ने बधाई दी

By RAJKISHORE SINGH | August 29, 2025 10:24 PM

खगड़िया. कोशी महाविद्यालय में अंग्रेजी विषय के सहायक प्रोफेसर डॉ छवि ने शुक्रवार को योगदान दिया. इस दौरान कॉलेज प्राचार्य डॉ चन्द्रलोक भारती सहित अन्य प्राध्यापक मौजूद थे. सहायक प्रोफेसर डॉ छवि को गुलदस्ता भेंटकर प्राचार्य ने स्वागत किया. प्राचार्य श्री भारती ने योगदान पर सहायक प्रोफेसर डॉ छवि व डॉ आशुतोष कुमार भारती को बधाई दी. उन्होंने कहा कि इनके योगदान से शैक्षणिक माहौल बेहतर होगा. कहा कि कॉलेज के सभी प्राध्यापक मिलकर कुलपति प्रो संजय कुमार के मार्गदर्शन में पुराने गौरव को वापस लाने का प्रयास करेंगे. योगदान पर नंद कुमार सिंहा, श्याम सुंदर प्रसाद, साकेत विनायक आदि लोगों ने बधाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है