मारपीट मामले के दो आरोपित गिरफ्तार, भेजा जेल

थाना क्षेत्र के कुर्बन गांव से पुलिस ने गुप्त सूचना पर मारपीट मामले के दो आरोपित को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपित से आवश्यक पूछताछ कर पुलिस ने उसे गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया

By RAJKISHORE SINGH | October 16, 2025 10:36 PM

बेलदौर. थाना क्षेत्र के कुर्बन गांव से पुलिस ने गुप्त सूचना पर मारपीट मामले के दो आरोपित को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपित से आवश्यक पूछताछ कर पुलिस ने उसे गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. जानकारी के मुताबिक गुप्त सूचना पर पुलिस ने बीते बुधवार की रात छापेमारी कर कुर्बन गांव निवासी स्वर्गीय घनानंद सादा के पुत्र अनुज सादा एवं दामोदर सादा को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपित मारपीट मामले के फरारी नामजद आरोपित बताए जा रहे हैं. गुप्त सूचना पर बेलदौर पुलिस ने उक्त आरोपी को गिरफ्तार किया. इस संबंध में थाना अध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि दो वारंटी को गिरफ्तार किया गया, गिरफ्तार वारंटी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है