दिवंगत जदयू नेता को दी गयी श्रद्धांजलि

दिवंगत जदयू नेता को दी गयी श्रद्धांजलि

By RAJKISHORE SINGH | April 23, 2025 9:52 PM

खगड़िया. जदयू जिला महासचिव स्मृति शेष कौशल सिंह के आत्मा की शांति के लिए जयप्रभा नगर स्थित उनके पैतृक आवास पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. सभा की अध्यक्षता पूर्व प्रमुख संजय डांगर ने की. जदयू जिलाध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने कहा कि कौशल सिंह न केवल जदयू के एक समर्पित कार्यकर्ता थे. बल्कि समाज के हित के लिए भी उन्होंने हमेशा प्रयास किये. उनके मुखिया कार्यकाल में पंचायत के विकास को प्राथमिकता दी गयी. कई महत्वपूर्ण योजनाओं को धरातल पर लाया गया. उनकी असामयिक मृत्यु से न केवल पार्टी को, बल्कि पूरे समाज को अपूरणीय क्षति हुई है. मौके पर जदयू के जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, जिला उपाध्यक्ष उमेश सिंह पटेल, मुखिया शशिभूषण कुमार, शिक्षक कुलदीप सिंह पटेल, जदयू जिला महासचिव पंकज सिंह , जदयू श्रम एवं तकनीकी प्रकोष्ठ के नगर परिषद अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार यादव, छात्र जिला अध्यक्ष सिद्धांत कुमार उर्फ छोटू, सेवा निवृत एसडीओ दिनेश प्रसाद दिनकर, लालू पोद्दार, शिक्षक निर्धन प्रसाद सिंह, मंगलदीप शर्मा, राजेंद्र प्रसाद सिंह, त्रीपुरारी सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है