राजस्व महा-अभियान की सफलता को लेकर मिला प्रशिक्षण

राजस्व महा-अभियान की सफलता को लेकर मिला प्रशिक्षण

By RAJKISHORE SINGH | August 13, 2025 10:05 PM

बेलदौर. प्रखंड कार्यालय के आईटी भवन सभागार में प्रस्तावित राजस्व महा-अभियान की सफलता को लेकर बुधवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता सीओ अमित कुमार नेकी. उन्होंने विभागीय निर्देश पर 16 अगस्त से 20 सितम्बर तक पंचायतवार प्रस्तावित राजस्व महा-अभियान के संबंध में सभी जानकारी देते जनप्रतिनिधि व राजनीतिक दलों के लोगों से जन-जागरूकता को लेकर सहयोग का अनुरोध किया. वहीं राजस्व पदाधिकारी सत्यनारायण झा ने बताया कि प्रत्येक पंचायत के पंचायत सरकार भवन या पंचायत भवन में उक्त महाभियान को लेकर शिविर लगाकर रैयतों के समस्याओं का त्वरित समाधान किया जायेगा. शिविर में आनलाइन जमाबंदी में त्रुटि सुधार (परिमार्जन), रैयत के मृत्यु के बाद उत्तराधिकारियों के नाम से वंशावली के आधार पर जमाबंदी कायम, बंटवारा नामांतरण समेत छुटी हुई जमाबंदियों को ऑनलाइन कर समस्याओं का त्वरित समाधान किया जायेगा. उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा गठित टीम जमाबंदी पंजी की प्रति एवं आवेदन प्रपत्र वितरित करेंगी. जबकि प्रत्येक पंचायत सरकार भवन या अन्य सरकारी भवन में हल्का वार विशेष शिविर आयोजित कर रैयतों से भरे हुए आवेदन प्रपत्र लेकर उसका समाधान किया जायेगा. उन्होंने बताया कि उक्त महाभियान का मुख्य उद्देश्य जमीन के रिकार्ड की अशुद्धियों में तेजी से सुधार लाना है, ताकि रैयतों को जमीन से जुड़े समस्याओं से निजात मिल सके. इसके अलावा पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों ने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. वहीं जागरूकता रथ को रवाना करते सीओ ने बताया कि प्रत्येक राजस्व ग्राम का भ्रमण कर जागरूकता रथ लोगों को उक्त महाभियान की जानकारी से अवगत करायेगी. मौके पर सीओ अमित कुमार, राजस्व पदाधिकारी सत्यनारायण झा,बीएओ सरयुग दास,जिप प्रतिनिधि गोपाल यादव,सांसद प्रतिनिधि सह जदयू प्रखंड अध्यक्ष संजय सिंह, चैयरमेन प्रतिनिधि रंजन कुमार राज मुखिया विरेन्द्र उर्फ कारे सहनी, संगीता देवी, मुखिया प्रतिनिधि नीतीश कुमार , अंचल कर्मी अभिमन्यु कुमार, अजीत सागर आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है