आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन करने के लिए दी गयी ट्रेनिंग

आदर्श आचार संहिता कोषांग की बैठक शनिवार को हुई. बैठक में सीओ, ईओ, एसएचओ को आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशिक्षण दिया गया.

By RAJKISHORE SINGH | October 4, 2025 9:09 PM

खगड़िया. आदर्श आचार संहिता कोषांग की बैठक शनिवार को हुई. बैठक में सीओ, ईओ, एसएचओ को आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशिक्षण दिया गया. बैठक की अध्यक्षता अपर समाहर्ता आरती ने की. बैठक में आदर्श आचार संहिता की जानकारी दी गयी. बैठक में अपर निर्वाचन पदाधिकारी एवं नोडल पदाधिकारी, एमसीसी द्वारा सभी पदाधिकारियों को चुनाव आयोग द्वारा जारी आदर्श आचार संहिता एवं दिशा-निर्देशों संबंध में विस्तृत जानकारी दी गयी. बैठक का उद्देश्य आगामी चुनावों में संहिता का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करना तथा उल्लंघनों की रोकथाम पर जोर देना था. बैठक में सरकारी संसाधनों का दुरुपयोग निषेध करने, चुनाव में प्रचार में सरकारी वाहन का उपयोग नहीं करने, भवन या धन का उपयोग नहीं करने, सरकारी योजना व परियोजना की घोषणा नहीं करने की जानकारी दी गयी. इससे जुड़ी शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई करने की बात कही है. बताया गया जाति-धर्म आधारित अपील पर प्रतिबंध रहेगा. वोट मांगने के लिए जाति, धर्म, भाषा या समुदाय का उपयोग नहीं किया जाएगा. उल्लंघन करने वाले के विरुद्ध कठोर दंड का प्रावधान रहेंगा. रिश्वत, धमकी, अनुचित प्रभाव या मतदाता धोखा जैसे कृत्यों पर सख्त निगरानी रखें. सभी शिकायतों को 24 घंटे के भीतर निवारण इकाई में दर्ज करें. पोस्टर, बैनर या लाउडस्पीकर का उपयोग निर्धारित सीमाओं में करें. सार्वजनिक स्थलों पर अनुमति के बिना लगाना वर्जित है. मीडिया और सोशल का नैतिक उपयोग, झूठी या भ्रामक जानकारी न फैलाएं. सभी प्रचार सामग्री में उम्मीदवार का नाम, प्रतीक और जिम्मेदार व्यक्ति का विवरण स्पष्ट रूप से उल्लिखित हो. बताया गया कि उम्मीदवारों को निर्धारित खर्च सीमा का पालन कराना अनिवार्य है. स्थानीय स्तर पर हेल्पलाइन नंबर सक्रिय रखने के लिए कहा गया, ताकि जनता आसानी से शिकायत दर्ज कर सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है