बंगलिया गांव को जोड़ने वाली सड़क पर आवागमन हुआ बहाल
संवेदक के द्वारा बताया गया है कि इस सड़क में यहां पुलिया की आवश्यकता है
चौथम. प्रखंड अंतर्गत रोहियार पंचायत के बंगलिया गांव स्थित लीला यादव के घर से बलकुंडा घाट तक जाने वाली सड़क बाढ़ के पानी के कारण टूट गयी थी. जिस पर आवागमन भी बाधित हो गया था. बाढ़ के कारण बहे बंगलिया पासवान टोल बंगलिया गांव बालकुंडा आदि को जोड़ने वाली इस मुख्य सड़क पर शनिवार को पुनः आवागमन बहाल कर दी गई है. संवेदक द्वारा टूटे सड़क पर ईंट आदि डालकर ठीक कर दिया गया. बता दें कि यह सड़क वर्ष 2022 में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना से निर्माण किया गया था. जो 2024 में ही बाढ़ के कारण सड़क का मिट्टी का कुछ हिस्सा बह गया था, लेकिन वर्ष 2025 में कोसी बागमती में हुए जल वृद्धि के कारण एक बार पुनः इस सड़क पर आवागमन विच्छेद हो गया. संवेदक द्वारा इस बार इस सड़क पर ईंट का टुकड़ा एवं मिट्टी आदि देकर पुनः इस सड़क को जोड़ दिया गया है. संवेदक के द्वारा बताया गया है कि इस सड़क में यहां पुलिया की आवश्यकता है. मिट्टी भी 8 से 9 फीट ऊंची करनी होगी. लेकिन विभाग के द्वारा तीन से चार फीट मिट्टी की बात एस्टीमेट में दी जाती है. अधिक जल जमाव के कारण सड़क टूट जाता है. हालांकि तत्काल इस सड़क को जोड़ दिया गया है. लेकिन बताया यह जा रहा है कि इस सड़क पर भुगतान भी लंबित है. फिलहाल सड़क की मरम्मत हो जाने के बाद आवागमन बहाल कर दिया गया है. जिससे लोगों ने राहत की सांस ली है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
