इलाज के लिए घायल को सीएचसी लेकर आ रही टोटो हुई दुर्घटनाग्रस्त

इलाज के लिए घायल को सीएचसी लेकर आ रही टोटो हुई दुर्घटनाग्रस्त

By RAJKISHORE SINGH | August 12, 2025 10:06 PM

बेलदौर. थाना क्षेत्र के ओबीसी छात्रावास समीप घायल को इलाज के लिए टोटो से सीएचसी ले रहा था. इस दौरान टोटो दुर्घटनाग्रस्त हो गयी, जिससे टोटो पर घायल सफाई कर्मी फिर से घायल हो गयी. घटना मंगलवार की है. राजकीय कन्या पिछड़ा अति पिछड़ा आवासीय उच्च विद्यालय पनसलवा की चार सफाई कर्मी घर चिकनी टोला से टोटो पर सवार हो उक्त विद्यालय जा रही थी. इसी दौरान उक्त विद्यालय के समीप पहुंचते ही टोटो दिवारी से जा टकरायी, जिससे उक्त टोटो पर सवार चारों सफाई कर्मी घायल हो गयी. घायल सफाई कर्मियों में चिकनी टोला के प्रीति देवी, रीता देवी, सरिता देवी व चांदनी देवी है. सूचना पर पहुंचे टोल फ्री 112 के पुलिस पदाधिकारी सभी घायलों को टोटो पर सवार कर इलाज के लिए सीएससी ले जा रहा था. इसी दौरान टोटो पलट गयी ,जिससे सभी घायल सफाई कर्मी फिर से घायल हो गयी. थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया दुर्घटनाग्रस्त टोटो को जब्त किया गया है घायलों का इलाज जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है