जनता दरबार में तीन मामलों की हुई सुनवाई, दो का हुआ निष्पादन

जिसकी अध्यक्षता सरपंच नूर आलम ने की

By RAJKISHORE SINGH | July 29, 2025 10:05 PM

गोगरी. प्रखंड अंतर्गत रामपुर में मंगलवार को साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता सरपंच नूर आलम ने की. जनता दरबार में कुल तीन मामलों की सुनवाई की गयी. जिसमें दो फौजदारी एक दीवानी मामले थे. सरपंच नूर आलम ने बताया कि गोगरी थाना क्षेत्र के रामपुर वार्ड नं 01 निवासी मो सज्जाद की पत्नी नसरीन खातून ने अपने देवर मो सोनू आलम, आजाद आलम शौकत अली के विरुद्ध यह आरोप लगाया है कि वे बेवजह मेरे घर बार-बार आने पर मना किया तो घर में घुसकर मेरे साथ जबरदस्ती मार-पीट कर जख्मी कर दिया. जिसमें पंच गठन कर मामले की जांच कर दोनों पक्षों को नोटिस करते हुए उपस्थित कराया. जिसमें सभी आरोपितों ने अपने गुनाह को कबूल कर आगे दोबारा गलती नहीं करने का बाण्ड भरा. साथ ही इलाज के लिए 2 हजार रुपये दिलाया गया. वहीं भागलपुर जिले के भवानीपुर ओपी थाना क्षेत्र के नारायणपुर निवासी मो इसराईल की पुत्री गुड़िया खातून ने गोगरी थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर गांव निवासी मो अब्दुल जब्बार के पुत्र मो तुफैल के विरुद्ध यह आरोप लगाया है कि मेरे पति द्वारा शादी के बाद मुझे विदा कराकर ससुराल में नहीं रखने व फोन से बातचीत करने से संबंधित शिकायत दर्ज कराया है. जिसमें आवेदन की जांच उपरांत आगे की कार्रवाई के लिए अगली तिथि निर्धारित की गयी है. मौके पर ग्राम कचहरी सचिव सोनी प्रियंका, न्याय मित्र प्रेमलता कुमारी,पंच सदस्य जयगीता देवी, पुष्पा देवी,रूबी देवी निरंजन पंडित,दीपनारायण ठाकुर सहित कई अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है