मिनी गन फैक्ट्री से दो राइफल, खोखा सहित तीन गिरफ्तार
मानसी के रोहियार गांव के बसबिट्टी में चल रहा था मिनी गन फैक्ट्री
मानसी के रोहियार गांव के बसबिट्टी में चल रहा था मिनी गन फैक्ट्री————- मानसी. थाना क्षेत्र के रोहियार गांव के समीप बसबिट्टी में पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का उदभेदन किया है. पुलिस ने दो राइफल, खोखा, कारतूस व हथियार बनाने के औजार के साथ तीन हथियार कारीगर को गिरफ्तार किया है. थाना अध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि रोहियार गांव के बसबिट्टी से मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया है. बताया कि दो राईफल, एक खोखा, ड्रिल मशीन, हथौड़ा, छेनी, वेल्डिंग मशीन, रेती, एक खोखा आदि बरामद किया है. साथ ही मौके से तीन कारीगर को भी गिरफ्तार किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि तीनों से पूछताछ जारी है. मालूम हो कि चार सिंतबर को मानसी पुलिस ने पांच किलोमीटर एनएच 31 से पांच देसी कट्टा व बाइक के साथ एक हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया था. तीन अक्टूबर को एनएच 31 मटिहानी ढाला के समीप से छह देशी कट्टा के साथ हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
