दो के बीच हुई मारपीट, तीसरे को लगी गोली

दो के बीच हुई मारपीट, तीसरे को लगी गोली

By RAJKISHORE SINGH | April 22, 2025 9:32 PM

खगड़िया. अलौली थाना क्षेत्र के हथवन पंचायत में मंगलवार को मारपीट हो गयी. मौके पर पहुंचे एक युवक को गोली लग गयी. स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी युवक को अलौली पीएससी में भर्ती कराया. लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस मौके पर मामले की जांच में जुट गयी है. जख्मी युवक की पहचान थाना क्षेत्र के हथवन पंचायत के पुबारी टोला निवासी मनोज यादव के 18 वर्षीय पुत्र मिथलेश कुमार के रूप में की गयी है. जख्मी युवक ने बताया कि बांध पर दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो रहा था. इसी दौरान अचानक पीछे से किसी ने गोली चला दी. गोली लगते ही अफरा-तफरी का माहौल हो गया. मिथलेश को गोली लगने की जानकारी मिलते ही परिजन स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया. चिकित्सक ने प्राथमिकी उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इधर, थानाध्यक्ष समरेन्द्र कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है