माल गोदाम रोड में दुकान का शटर तोड़कर 2.5 लाख रुपये की चोरी

चचेरे भाई का मनीष किराना नाम से संचालित दुकान का भी शटर टूटा हुआ देखा.

By Prabhat Khabar News Desk | February 24, 2025 8:29 PM

खगड़िया. नगर थाना क्षेत्र के माल गोदाम रोड तन्नु देवी गली स्थित किराना दुकान में चोरों ने शटर तोड़कर चोरी कर लिया. घटना बीते रविवार की देर रात बताई जा रही है. माल गोदाम रोड निवासी योगेंद्र प्रसाद के पुत्र अभय कुमार ने थाना में आवेदन देकर कहा कि उनका अभय ट्रेडर्स नाम का दुकान है. मेरे दुकान का शटर टूटा हुआ पाया. फिर चचेरे भाई का मनीष किराना नाम से संचालित दुकान का भी शटर टूटा हुआ देखा. अभय ने थाना में आवेदन देकर कहा कि अभय ट्रेडर्स में तीन दिनों की बिक्री का रखे लगभग दो लाख रुपये व कुछ चावल का पैकेट चोरों द्वारा शटर तोड़कर चोरी कर लिया गया. जबकि मनीष किराना दुकान का पचास हजार रुपये नगद व कुछ समान चोरी कर लिया. पीड़ित दुकानदार ने थाना में आवेदन देकर चोरों पर कार्रवाई करने की मांग की. थानाध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है