भैंस नहलाने गया युवक लापता, परिजनों ने नदी में डूबने की जताई आशंका

इधर स्थानीय पुलिस को सूचना मिली और बुधवार सुबह गंगा नदी की उपधारा में खोजबीन शुरू किया गया

By RAJKISHORE SINGH | October 8, 2025 10:17 PM

परबत्ता. मंगलवार को थाना क्षेत्र के लगार गांव से पूरब गंगा की उपधारा में एक पशुपालक लापता हो गया. जानकारी के मुताबिक बड़ी लगार गांव निवासी बिजेंद्र यादव के 20 वर्षीय पुत्र बिट्टू कुमार अपनी भैंसों को नहलाने के लिए गंगा की उपधारा में गया था जो लौटकर घर नहीं पहुंचा. इसके बाद परिजनों को चिंता सताने लगी. वहीं परिजन डूबने की आशंका जताने लगे. बिट्टू कुमार का शादी कुछ माह पूर्व मुंगेर जिले के तारापुर के शंभूगंज चौतारा गांव में आंचल कुमारी से हुई थी. इधर स्थानीय पुलिस को सूचना मिली और बुधवार सुबह गंगा नदी की उपधारा में खोजबीन शुरू किया गया. सीओ हरिनाथ राम ने कहा कि स्थानीय गोताखोर द्वारा खोजबीन जारी है और एसडीआरएफ टीम को भी सूचना दी गई है. लापता युवक की खोजबीन में मदद करने के लिए जिला परिषद सदस्य जयप्रकाश यादव एवं पंचायत समिति प्रतिनिधि सौरभ कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है