बकरी चोरी मामले में दो युवक को पकड़कर ग्रामीणों ने पुलिस को सौंपा

बकरी चोरी मामले में दो युवक को पकड़कर ग्रामीणों ने पुलिस को सौंपा

By RAJKISHORE SINGH | August 16, 2025 11:02 PM

बेलदौर. थाना क्षेत्र के पनसलवा गांव में बकरी चोरी करने के मामले में दो युवक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. इस संबंध में पनसलवा गांव निवासी महावीर सिंह के पुत्र योगेंद्र सिंह ने थानाध्यक्ष को आवेदन देकर बताया कि शनिवार की सुबह लगभग 11 बजे दिघौन के सुखायबासा गांव निवासी मोहम्मद बारीक व मोहम्मद बस्सी को ग्रामीणों ने बकरी चोरी करते हुए पकड़ लिया. ग्रामीणों ने दोनों को पुलिस को सौंप दिया. पीड़ित जोगिंदर सिंह का कहना है कि कुछ दिन पहले उनका भी खस्सी चोरी हो गया था. इसी शक के आधार पर ग्रामीणों ने दोनों को पकड़ लिया. बताया जा रहा है कि पकड़े गए आरोपी पूर्व में भी कई बार ऐसी घटनाओं को अंजाम दे चुका है. इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष विकास कुमार ने कहा कि आवेदन मिला है. जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है