हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर का मूल्यांकन करने मानसी पहुंची राज्य स्तरीय टीम
राज्य स्तरीय टीम द्वारा जिले के मानसी प्रखंड के हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर बख्तियारपुर का निरीक्षण किया.
खगड़िया. जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृद्ध बनाने एवं पंचायत स्तर तक लोगों को गुणवत्तायुक्त स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है. इसी अभियान के तहत अब पंचायत स्तर तक के स्वास्थ्य केन्द्रों को बेहतर बनाने के लिए राष्ट्रीय क्वालिटी इंश्योरेंस स्टैंडर्ड सर्टिफिकेशन दिलाने की तैयारी की जा रही है. जिसमें यूएनएफपीए एवं पीरामल फाउंडेशन द्वारा सहयोग किया जा रहा है. इसी क्रम में राज्य स्तरीय टीम द्वारा जिले के मानसी प्रखंड के हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर बख्तियारपुर का निरीक्षण किया. जिला के अर्बन हेल्थ कंसलटेंट संदीप कुमार यादव एवं जिला अस्पताल प्रबंधक मो. तौसीफ हसन नाम मूल्यांकन किया. इस दौरान टीम द्वारा मरीज को मिलने वाली विभिन्न प्रकार के स्वास्थ्य सुविधाओं की जांच की गई. साथ ही मरीजों के साथ होने वाले व्यवहार की जानकारी आमजन से ली.
मूल्यांकन के आधार पर ही मिलेगा अंक
टीम द्वारा किए गए विभिन्न बिंदुओं पर जांच के बाद राष्ट्रीय स्तर के प्रमाणीकरण के लिए अंक दिया जाएगा. जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम प्रभात कुमार राजू, डीसी हेमलता जोशी, डीएमई सव्यसाची पंडित, पीरामल फाउंडेशन के मो. सिराफ, मृणाल कुमार, मानसी प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राजीव कुमार रंजन, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक धर्मेंद्र कुमार, बीएमई शंभू कुमार सिंह, डाटा सेंटर रामकुमार, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी मनीषा कुमारी बख्तियारपुर, रवि शंकर कुमार सैदपुर, हेमा कुमारी एकानिया, अमित कुमार बदला घाट, सुगंधा कुमारी अमनी, मनीषा कुमारी ठाठा, एवं एएनएम मंजुला कुमारी, सरिता कुमारी, नीलम कुमारी आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
