गंगा की धार व बाढ़ की मार के बीच नाव पर सवार होकर शादी करने चला दुल्हा
गंगा की धार व बाढ़ की मार के बीच नाव पर सवार होकर शादी करने चला दुल्हा
गोगरी. प्रखंड के बौरना में बाढ़-बारिश के बीच एक बारात नाव से पहुंची. बाढ़ के बीच नावों से आये बारातियों को देखकर ग्रामीण हैरत में पड़ गये. दरअसल, बौरना के वार्ड सात निवासी तजम्मुल के पुत्र मो जफर की बेलदौर के दिघोन गांव में जुली प्रवीन के साथ शादी होनी थी, लेकिन जब समारोह की तैयाी चल रही थीं, तभी यह बौरना का पूरा इलाका बाढ़ की चपेट में आ गया. बौरना गांव से सड़क पर जाने वाले सभी रास्ते बंद हो गए. दुल्हे के पिता तजम्मुल ने कहा बाढ़ का साया शादी पर पड़ रहा था, लेकिन इसे रद्द करना कोई विकल्प नहीं था. इसलिए हमने नाव से बारात ले जाने का फैसला किया. रविवार को बारात बौरना गांव से जिएन तटबंध के लिए रवाना हुई. पारंपरिक पोशाक पहने दूल्हा एक सजी हुई नाव पर बैठा था, जबकि लगभग 25 रिश्तेदार और मेहमान दो अलग-अलग नावों पर उसके साथ थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
