पूजन सामग्री को तालाब में विसर्जित कर तोड़ा व्रत, तीज संपन्न

विसर्जन के साथ महिलाओं ने हरतालिका तीज पर्व संपन्न हो किया. 24 घंटे के उपवास के बाद बुधवार को सुबह अनुमंडल क्षेत्र की महिलाओं ने नदी तालाब में पूजन सामग्री विसर्जन कर हरतालिका तीज को संपन्न किया.

By RAJKISHORE SINGH | August 27, 2025 10:34 PM

गोगरी. विसर्जन के साथ महिलाओं ने हरतालिका तीज पर्व संपन्न हो किया. 24 घंटे के उपवास के बाद बुधवार को सुबह अनुमंडल क्षेत्र की महिलाओं ने नदी तालाब में पूजन सामग्री विसर्जन कर हरतालिका तीज को संपन्न किया. क्षेत्र की महिलाएं तीज पर्व को लेकर रात भर पूजा उपासना करती रही. बुधवार की सुबह पूजन सामग्री को पास के तालाब में विसर्जित कर अपना व्रत तोड़ा. व्रत तोड़ने के बाद महिलाओं ने भोजन ग्रहण किया. कन्या मध्य विद्यालय जमालपुर रोड की महिला पूजा कुमारी ने बताया कि तीज पर्व को लेकर कई दिनों से तैयारी की जा रही थी. मंगलवार को विधि विधान से शिव पार्वती की पूजा रात भर की गयी. इस पर्व में रात्रि जागरण की प्रथा है. सुबह महिलाओं ने घर में पके विभिन्न प्रकार के भोजन कर व्रत तोड़ा. बता दें की पति के लंबी आयु के लिए महिलाएं हरतालिका तीज करती हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है